कोटद्वार– विगत कुछ समय से पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। देखने में अधिकतर आया है की पौड़ी के कई इलाकों में गुलदार की बढ़ती आहट से लोगो में भय व्याप्त हैं।
गुलदार हमले का एक ऐसा ही मामला कोटद्वार दुगड्डा रेंज के अल्दावा गांव से सामने आया है जहा पर गुलदार ने घास लेने गई महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्दावा गांव लैंसडाउन वन प्रभाग के अंतर्गत आता है। बीते दिन सुबह तीन ग्रामीण महिलाएं घास लेने जंगल गई थीं, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक एक कर तीनों महिलाओं पर अचानक हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
इस दौरान साथ में मौजूद अन्य महिलाओं ने शोर मचा दिया, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया। बाद में घायल महिला को अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
विभाग द्वारा लोगों से जंगल में अकेले न जाने की अपील की। साथ ही समूह बनाकर निकलने को कहा। वन विभाग ने अल्दावा गांव में गश्त भी बढ़ा दी है।