उत्तराखंड के काफी क्षेत्र ऐसे है जो बाघ गुलदार के आतंक से अछूते नहीं है अक्सर बाघ के आतंक की खबर सुनने में आ ही जाती है कुछ ऐसे ही खबर रामनगर से सामने आयी है जहा पर शनिवार को बाघ ने ढेला रेंज में एक महिला को मार डाला।
जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों ने वनकर्मियों संग दुर्व्यवहार किया । गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार सुबह वनकर्मियों की टीम पर पथराव कर दिया और जंगल में आग लगा दी।
हालांकि, इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण शांत हुए।
विभाग ने बताया कि रविवार तड़के वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए जंगल की ओर रवाना हुई तो कुछ ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उन पर पथराव किया।
इसके बाद, जंगल के कुछ हिस्से में आग लगा दी। इससे बाघ को पकड़ने के लिए गई टीम लौट आई और बाघ भी पकड़ में नहीं आ सका।वन क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले में दो नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। उन्होंने कहा कि बदसलूकी करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।