गुलदार के हमले से बाल– बाल बचा छात्र क्षेत्र में बनीं गुलदार की दहशत

रुद्रप्रयाग:  गुलदार की दहशत से अब दिन में घर से बाहर निकलना भी हुआ मुश्किल । दरअसल पूरा मामला रुद्रप्रयाग के  जखोली ब्लॉक का है, जहां लस्या महरगांव में गुलदार ने एक छात्र पर अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार  आज सुबह लगभग  15 साल का  एक छात्र। अपने घर से अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए जा रहा था। तभी गांव से कुछ ही दूरी पर  लामर पुल में जाते समय घात लगाये गुलदार ने छात्र पर हमला कर दिया। जिससे वो घायल हो गया। बताया जा रहा है कि छात्र  जैसे ही पुल पर पहुंचा, वैसे ही गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।छात्र की चीख-पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण  घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। भीड़ आता  देख गुलदार वहा से भाग खड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि अगर वो समय पर नहीं पहुंचते छात्र के संग अनहोनी हो सकती थी।बता दे की आजकल  वार्षिक परीक्षा चल रही है, ऐसे में छात्र अकेले ही परीक्षा  देने स्कूल जा रहा था। उक्त घटना के बाद से क्षेत्र मे भय का माहौल बन गया है। लोग डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने व गुलदार को पकड़ने की मांग की। लोगों को डर है कि गुलदार कही फिर से लोगों पर  हमला कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *