उत्तराखंड के कीर्तिनगर क्षेत्र में आतंक का दूसरा नाम बन चुके गुलदार के भय का आखिरकार अंत हो ही गया है,बता दे की गुलदार द्वारा अबतक 9 लोगों पर हमला किया गया जिनमे 5 महिलाओं व कुछ वनकर्मियों के घायल होने की सूचना थी
,लेकिन अब जाके वन विभाग की मेहनत रंग लाई है गुलदार को वन विभाग की टीम ने आखिरकार खत्म कर दिया. गुलदार के खत्म होने के साथ ही उसका आतंक भी समाप्त हो गया है।जिससे अब क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को मारने के लिए काफी जतन करना पड़ा वन विभाग की टीम द्वारा चार गोलीयां चलाई गई थी.
जिसमे से चौथी गोली गुलदार को लगी, और वो मौके पर ही ढेर हो गया. पूरी घटना को लेकर वन विभाग का कहना है कि गुलदार को आत्मरक्षा में मारा गया है. गुलदार के आतंक व हमलों के बाद से ही वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रही थी.
गुलदार को मारने के लिए वन विभाग के शूटरों को भी बुलाया गया, जिन्होंने करीब आठ घंटे तक गुलदार की खोजबीन की . लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शूटरों ने गुलदार को ढेर किया।