देहरादून: लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर नाम तय कर दिए है . तय किए गए तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये गये हैं. तीनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है.
बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं. लोकसभा की इन पांचों सीटों पर भाजपा का कब्जा है. जिनमें हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं.
दूसरी लोकसभा सीट नैनीताल . यहां से अजय भट्ट सांसद हैं. अजय भट्ट इस समय मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री हैं.
इस बार भी बीजेपी ने अजय भट्ट पर भरोसा जताया है. उन्हें इस बार भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
तीसरी लोकसभा सीट पौड़ी गढ़वाल है. जिससे तीरथ सिंह रावत सांसद हैं.
इस सीट पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है.
टिहरी लोकसभा चौथी लोकसभा सीट है. यहां से माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद हैं. माला राज्यलक्ष्मी शाह लंबे समय से यहां से सांसद हैं. उन्हें भी बीजेपी ने एक बार फिर मौका दिया है. अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा पांचवीं सीट हैं. यहां से अजय टम्टा सांसद हैं. अजय टम्टा इस सीट से दूसरी बार सांसद बने हैं.
एक बार फिर से अजय टम्टा को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.