बाबासाहेब की 134वी जन्म जयंती का पहली बार रुद्रप्रयाग में होगा भव्य आयोजन –बिरेंद्र प्रताप सिंह

ज्ञान का प्रतीक विश्व रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को विश्वभर में 14 अप्रैल को बेहद हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है । लेकिन इस बार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बामसेफ,भारत मुक्ति मोर्चा ,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा एवं समस्त आनुषंगिक संगठनो के द्वारा बाबासाहेब जी की 134वी जन्म जयंती समारोह का भव्य आयोजन रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में किया जा रहा है।

जिसमे भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक बिरेंद्र प्रताप सिंह द्वार बतलाया गया है की ,बाबा साहेब द्वार किए गए महान कार्यों का देश सदैव ही आभारी रहेगा उनके विचारों व आदर्शों को भारत ही नहीं अपितु विश्वभर में सम्मान किया जाता है ऐसी महान विभूति के जयंती को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाना व उनके बताए मार्गों पर चलना हमारे लिए गर्व का विषय होगा जिसके लिए 14अप्रैल को पहली बार रुद्रप्रयाग के गुलाब राय मैदान में बड़े धूम धाम से बाबा साहेब जयंती मनाई जाएगी।

उक्त कार्यक्रम को लेकर सुरेंद्र मेहरा ,जिला उपाध्यक्ष ,भारत मुक्ति मोर्चा रुद्रप्रयाग, अजीत कुमार,मीडिया प्रभारी भारत मुक्ति मोर्चा रुद्रप्रयाग
विमल किशोर,अमित भारद्वाज ,कुलदीप सारोला,संतोष ,वरुण,संदीप कुमार,अनिल शाह, विनोद ,राहुल ,सतीश ,पंकज मनीदर आदि द्वारा बाबा साहेब की जयंती को लेकर उत्साहपूर्वक अपने अपने विचार व्यक्त किए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *