मैदानी क्षेत्रों में रहेगी तपिश तो पर्वतीय इलाकों में छाये रह सकते है बादल

देहरादून: मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के पांच जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन मैदानी क्षेत्रों में शुष्क मौसम और पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छा सकते हैं

उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, हर एक दो दिन छोड़कर बारिश दस्तक दे रही है लेकिन इससे कई स्थानों पर भारी नुकसान देखने को भी मिला है। राहत के साथ-साथ इंद्रदेव पहाड़ों में कहर भी बरसा रहे हैं। वहीं मैदानों की बात करें तो यहाँ पर बढ़ते तापमान ने आम जनता के हाल-बेहाल कर दिए हैं। पारे में हो रही लगातार वृद्धि से गर्मी की तपिश उमस पैदा कर रही है। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम शुष्क हो गया है।

मौसम केंद्र देहरादून से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश के अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल दिखने की आशंका है और हल्की वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना जताई है। वहीं मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम के बीच भीषण गर्मी का कहर जारी है। 26 मई से पूरे राज्य में मौसम में बदलाव की उम्मीद है प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है। खासकर पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश के आसार हैं। आगामी 26 से 28 मई के बीच कई जिलों को येलो अलर्ट में रखा गया है।

उत्तराखंड में वर्तमान में चार धाम यात्रा का पीक पॉइंट चल रहा है इस बीच चारधाम यात्रा रुट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मौसम विभाग ने यात्रा रुट पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही तीर्थयात्रियों से अपील की है कि सभी दर्शनार्थी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुई ही यात्रा करें। इस बार सभी धामों में यात्रियों की भीड़ अत्यधिक है जिस कारण व्यवस्था बनाने में सरकार को भी मुश्किलों का सामना पड़ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *