धनारीगाड रेंज में हर्षोल्लास से मनाया गया पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का प्रतीक हरेला पर्व

उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला जोकि प्रत्येक वर्ष प्रदेशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,इसके साथ ही सावन का पवित्र महीना शुरू हो जाता है।

हरेला पर्व प्राकृतिक सौंदर्य हरियाली के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है,।
प्रकृति को समर्पित यह पर्व वन प्रभाग भूमि संरक्षण उत्तरकाशी में बेहद उमंग के साथ मनाया गया जिसमे प्रभाग के धनारीगाड रेंज के अंतर्गत अलग -अलग स्थानों में फलदार चारा पत्ती के भिन्न भिन्न प्रजातियों के पौधों का सफल रोपण किया गया ,

 

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी धनारीगाड मुकेश आर्य द्वार बतलाया गया की वन इस धरा पर प्रकृति का एक अनमोल उपहार है यह सभी का कर्तव्य है ,कि वन संरक्षण हेतु आगे आए साथ ही  हमे हर अवसर पर वृक्षारोपण कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वृक्षों संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्वयं जागरूक रहे तथा अन्यों को भी जागरूक करे।इस मौके पर स्थानीय लोग व वन कर्मी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *