देहरादून डीएवी कॉलेज में चुनाव लड़ेगा उत्तराखंड विद्यार्थी संघ, तैयारियां शुरू, 10 अगस्त को होगा संगठन का भव्य विस्तार, एनएसयूआई और विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता होंगे शामिल ,राज्य के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में अब एक और संगठन ने ताल ठोक दी है, बकायदा आज संगठन ने इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर दी, संगठन का नाम उत्तराखंड विद्यार्थी संघ होगा जो छात्रों के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगा, बताया जा रहा है कि इस संगठन को युवाओं की टीम ने तैयार किया है और इस बार संगठन कॉलेज में प्रत्याशी उतारकर विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं.
उत्तराखंड विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष बिट्टू वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड विद्यार्थी संघ की स्थापना कर दी गई है और आज बकायदा कॉलेज में प्राचार्य को नए संगठन के बारे में जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को देहरादून में संगठन का विस्तार होगा जिसमें कई छात्र नेता इस दल में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कॉलेज में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी लड़ाने पर फिलहाल उनका जोर है और 10 अगस्त के बाद प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी जाएगी. इस दौरान छात्र नेता राहुल कोहली, अक्षय शर्मा, नवीन चौहान, जसपाल चौहान, आय़ुष चौहान, विकसित त्यागी, राहुल बिष्ट, रविंद्र नेगी, आशीष ढुमंगा समेत कई छात्र मौजूद रहे.