देहरादून : बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने किशन नगर चौक के पास ओएनजीसी चौक पर हुए दर्दनाक हादसे में 06 युवाओं की मृत्यु होने पर दुख जताते हुए युवाओं से अपील की है कि युवा हमारे देश का उज्जवल भविष्य है, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए बेहद दुःखद है, इस दुख की घड़ी में बहुजन समाज पार्टी मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा है, जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सभी युवाओं से अपील है कि कृपया जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं, आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।