कोटद्वार – विधानसभा अध् ऋतु खंण्डूड़ी भूषण ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज खूनीबढ़ व आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करी ।
विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में खूनीबढ़ क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर बीएल रोड के समीप पेड़ लगाकर सभी क्षेत्रवासियों को पर्यावरण दिवस की बधाई दी , विधानसभा अध्यक्ष ने आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज कोटद्वार में भी पहुंच कर शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यालय के बच्चो , शिक्षक व अभिभावकों के साथ पर्यावरण दिवस पेड़ लगाकर मनाया ।
उन्होंने अपने संबोधन में पर्यावरण की जरूरत को जनता को समझाते हुए बताया की हम उत्तराखंड वासियों के लिए पर्यावरण का बहुत बड़ा महत्व है हम हर वर्ष हरेला के रूप में पर्यावरण को बचाते है किंतु आज हम देखते आ रहे है की पेड़ों के कटाव व अत्यधिक प्लास्टिक , गाड़ियों व एसी के प्रयोग से ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज पर्यावरण बदलता रहता है । कभी अत्यधिक बारिश व कभी अत्यधिक गर्मी से अब हमे झूझना पढ़ता है विधानसभा अध्यक्ष ने गौरा देवी को याद करते हुए उनके त्याग तपस्या व उनका पर्यावरण के प्रति प्रेम भावना को बताया , किस तरह हमारी महिलाएं जंगल बचाने हेतु पेड़ो से लिपट गई , आज हमें पेड़ लगाने के साथ साथ पेड़ बचाना जरूरी है । विधानसभा अध्यक्ष ने खूनीबढ़ में नीम व अर्जुन तथा आदर्श आर्य इंटर कॉलेज में अशोक व आम का पेड़ लगाया ।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर शहरी विकास मंत्रालय जतिन सैनी , प्रधानाचार्य मुकेश रावत , मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, पार्षद कमल नेगी, गायत्री भट्ट , नीरूबाला खंतवाल , सुभाष पाण्डेय, अनीता आर्य ,मंजू जखमोला , नीना बैंजवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।