उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय पर्यावरण वन एवं मंत्री,भूपेन्द्र यादव व सुबोध उनियाल, वन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारान । नरेन्द्रनगर एवं टिहरी वन क्षेत्रों का दौरा किया गया ।
जिसमे उनके द्वारा नरेन्द्रनगर रेंज के हिण्डोलाखाल में वनाग्नि से प्रभावित बांज वन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। वहाँ उन्होंने वनाग्नि के कारणों और नियंत्रण के उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त कर स्थानीय लोगों तथा वन कर्मियों से वार्तालाप की।
इसके बाद, उन्होंने नरेन्द्रनगर रेंज के बेमुण्डा क्रू-स्टेशन का दौरा किया।
वहाँ उन्होंने आग नियंत्रण में प्रयुक्त उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ,फायर वाचरों और स्थानीय लोगों से भी वार्ता की।
व वनकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व नरेन्द्रनगर रेंज के आगराखाल में ग्रोथ सेंटर का उद्घाटन किया। वहाँ उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों, हेंवल कुंज जायका सहकारिता के कर्मचारियों, और स्थानीय ग्रामवासियों से मुलाकात कर। सहकारिता द्वारा संचालित दुग्ध डेरी और अन्य स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी ली और वनाग्नि नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया।
साथ ही सभी ग्रामवासियों को “मेरा गाँव, मेरा पेड़” अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), डीजी एसएफएसआई, अपर प्रमुख वन संरक्षक, वनाग्नि, मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक, भागीरथी वृत्त, प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर व टिहरी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर, देवप्रयाग एवं अन्य वन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।