देहरादून विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सुप्रीमो मायावती व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, और चौधरी शीशपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह द्वारा विधानसभा डोईवाला की कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें विधानसभा प्रभारी डोईवाला सोनी कुरैशी और इतवार सिंह, विधानसभा – अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष – ओमपाल सिंह, महासचिव – विजेंद्र कुमार, सचिव – बृजेश सिंह सहगल, कोषाध्यक्ष – सोनू विश्वकर्मा, बामसेफ – रेवती कोठारी, बीवीएफ – राकेश कुमार को बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के सहयोग से पार्टी नगर पालिका चुनाव सभी 20 वार्डों में मजबूती के साथ लड़ेगी।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक और जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक रावत मौजूद थे।