डीएम चमोली , संदीप तिवारी ने नदियों को प्रदूषण रहित रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

चमोली–जिलाधिकारी संदीप तिवारी द्वारा आज  जिला गंगा संरक्षण समिति की मासिक बैठक ली। जिसमें गंगा की सहायक नदियों के संरक्षण एवं प्रदूषण रहित बनाए जाने को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कर्णप्रयाग में निर्माणाधीन 3 एसटीपी का एसडीएम, जल संस्थान, जल निगम व खनन अधिकारी को संयुक्त निरीक्षण करने एवं सारी कमियों का निराकरण करते हुए अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक जल संस्थान को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को शत प्रतिशत डोर टू कूड़ा कलेक्शन करने व सूखे और गीले कूडे को अलग अलग निस्तारण करने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने पालिका के अधिकारियों को गीले कचरे के कलेक्शन और निस्तारण की रिपोर्ट उपलब्ध करने के आदेश दिए। जनपद में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सभी ईओ नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए।

डीपीओ नमामि गंगे गोविन्द बुटोला ने बताया कि जनपद में 16 एसटीपी का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें से 12 एसटीपी जल संस्थान को हैंडओवर किए गए है। इन एसटीपी में 28 नालों को जोड़ा गया है। नगर निकायों में सोर्स सेग्रीगेशन, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, नालियों की नियमित सफाई तथा कूड़े से खाद बनाने का काम किया जा रहा है।

बैठक में सीडीओ नन्दन कुमार, डीएफओ सर्वेश दूबे, पीडी आनन्द सिंह, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव, ईओ गोपेश्वर पीएस नेगी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी संबंधित अधिकारी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *