Crimestorynews.com रूड़की ।गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में घायल महिला की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गयी। महिला के पति की मौके पर ही मौत हो गयी थी। हादसे में गंभीर घायल वृद्धा और दो बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार देर शाम हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहे परिवार की कार गन्ने से लदी ट्राली से टकरा गई थी। गांव पीरपुरा के निकट हुए इस हादसे में कार चला रहे नितेश तोतला पुत्र भगवान तोतला निवासी मोती बाजार बूंदी राजस्थान की मौके हो ही मौत हो गयी मृतक की पत्नी अंकिता तोतला, सास राधा देवी निवासी मकान संख्या 369 सेक्टर 91 फेस दो सूर्य नगर, फरीदाबाद, हरियाणा सहित दस वर्षीय निखिल पुत्र नितेश तोतला तथा पांच वर्षीय पुत्र वेद तोतला को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। रास्ते में ही नितेश की पत्नी अंकिता की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। मृतक परिवार की ओर से सौरभ तोतला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है।