Crime story news ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की न्यू रामनगर कालोनी मे दवा लेने के बहाने घर में आए दो युवकों ने कालोनी में रहने वाले बुजुर्ग चिकित्सक की आंखों में मिर्च झोंककर चिकित्सक व उनकी पत्नि को बंधक बना लिया और करीब ढाई लाख रूपए की नकदी व सोने का नेकलेस लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू रामनगर कालोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग आयुर्वेदिक चिकित्सक राजेंद्र अग्रवाल घर पर ही मरीजों का इलाज़ करते हैं। शनिवार दोपहर दो युवक दवा लेने के बहाने उनकेे घर में आए तथा डा.अग्रवाल से बातचीत करने लगे। इसी बीच वहां मौजूद डा.अग्रवाल की पत्नि युवकों के लिए पानी लेने कमरे मे चली गयी। इस दौरान युवकों ने डा.अग्रवाल की आंखों में मिर्च झोंक दी और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद उनकी पत्नि को भी बंधक बना लिया और घर में लूटपाट कर करीब ढाई लाख रूपए की नकदी और सोने का नेकलेस लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग दंपत्ति के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी सीसी नैथानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दंपत्ति से पूछताछ करने के साथ पुलिस कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और बदमाशों की धरपकड़ में जुट गयी है।