Crime story news रुड़की। कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत। जबकि दूसरा युवक गंभीर घायल है। बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर यात्री प्रतीक्षालय में जा घुसी। आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। इकबालपुर-मंगलौर मार्ग के फाजिलपुर चौक पर धर्मपुर निवासी पंकज और दीपक बाइक से सड़क क्रॉस कर रहे थे। तभी नगला कुबड़ा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार सवार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त लगी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार तोड़कर यात्री प्रतिक्षालय में घुस गई। यात्री प्रतीक्षालय की छत टूटकर कार पर जा गिरी दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान पंकज 27 पुत्र धर्मपाल निवासी धर्मपुर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घायल दीपक का उपचार चल रहा है। इकबालपुर चौकी इंचार्ज हाकम सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक पंकज की मौत हो गई है। कार चालक फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।