Crime story news रुड़की। तीन दिन पूर्व ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक चालक की मौत के संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाथू खेड़ी निवासी अंकित कुमार क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर जेसीबी ऑपरेटर के रूप में कार्य करता था। नौ दिसंबर की शाम को वह भट्ठे पर जेसीबी खड़ी कर अपनी बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल ग्राम गोपालपुर जा रहा था। मुंडलाना के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक के पिता धर्मवीर पुत्र फूल सिंह निवासी नाथू खेड़ी ने बताया कि उसका 30 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बाइक से अपने ससुराल जा रहा था। जिसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी। जिसमें उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।