Crime story news भगवानपुर। भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित गांव चुड़ियाला मोहनपुर में बारात घर के पास खाली पड़ी भूमि पर अपना हक बताते हुए एक पक्ष ने हंगामा किया। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। चुड़ियाला गांव में बारात घर के समीप खाली पड़ी भूमि पर एक ग्रामीण अपना हक जता रहा था। लेकिन अन्य ग्रामीण भूमि को ग्राम समाज की होना बता रहे थे। जिसे लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन था। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के हक में फैसला आने पर राजस्व की टीम गांव पहुंचकर तार बाड़ कराने का काम कर रही थी। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। जिसमें ग्रामीणों ने मामला बढ़ता देख आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी भगवानपुर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मामले को शांत करा दिया गया हैं।