Crime story news  हरिद्वार। पुलिस और सरकार की मंशा ठीक नहीं : नईम
देहरादून। हरिद्वार धर्म संसद में विवादित बयानबाजी, वसीम रिजवी उर्फ नरेंद्र त्यागी की लिखी किताब को प्रतिबंधित करने और हरिद्वार इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस मुख्यालय कूच किया। सुबह भारी संख्या में लोग कनक चौक पर एकत्र हुए। एसपी सिटी सरिता डोबाल समेत तमाम पुलिस अफसर लोगों को समझाते रहे, लेकिन वह मांगों पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारी ने हाथों में तिरंगा लिया था। मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि हरिद्वार पुलिस और सरकार की मंशा ठीक नहीं है, जिसके चलते आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह आंदोलन खत्म नहीं करेंगेेे इस दौरान मुफ़्ती रईस अहमद कासमी, मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, सद्दाम हुसैन, साकिर कुरेशी, दानिश कुरेशी आदि मौजूद है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *