Crime story news रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 35 वेंटिलेटर बेड शुरू किया गया है। केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वेंटिलेटर बेड का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन को सुरक्षित बताया है। सोमवार को केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट मेडिकल पहुंचे। कहा पिछले साल उन्होंने कोरोना को देखते हुए 35 वेंटिलेटर बेड की घोषणा की थी। जिसका शुभारंभ करने के बाद उन्होंने मशीनों का जायजा लिया। साथ ही कोरोना की पूरी तैयारी करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। इधर, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिसे 15-18 वर्ष तक के बच्चों को भी लगाया जा रहा है। मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पुष्पक काला, जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा, सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी, पीएमएस देवेन्द्र पंचपाल, एसीएमओ हरेन्द्र मलिक, भारत भूषण चुघ, सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, अमित नारंग, डॉ. एमके तिवारी मौजूद रहे।
