Crime story news देहरादून। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की शनिवार को कोरोना जांच किए जाने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। यह जानकारी खुद फेसबुक के माध्यम से दी है। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह फिर से जनता के बीच सक्रियता से कार्य करेंगे। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के तौर पर हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नई दिल्ली में ली जाने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग करने गये थे। वापस आने पर जब उन्होने कोरोना जांच करवाई तो रिर्पोट पॉजिटिव आई थी। शनिवार को पूनः जांच करवाने पर उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होने कहा कि मैं अपने शुभचिंतकों को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं तथा पहले की भांति में ऊर्जा सहित अपने कर्तव्य निर्वहन करूंगा।