Crime story news हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में पानी नहीं आने पर स्थानीय लोगों ने मेयर अनिता शर्मा और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में बैरागी कैंप स्थित जल संस्थान एवं जल निगम कार्यालय का घेराव किया। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है, 3 दिन से तो पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। पानी नहीं आने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि जनता को परेशान करना बंद किया जाए। उन्होंने दूरभाष पर जल निगम के अधिशासी अभियंता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मेयर ने कहा कि कुंभ में करोड़ों रूपए का बजट खर्च होने के बावजूद लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। अशोक शर्मा ने कहा कि जब तक पानी नहीं आता है तब तक कार्यालय पर घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनते नहीं है और गूंगी बहरी सरकार भी जन विरोधी हो चुकी है। स्थानीय निवासी धनीराम शर्मा (नीटू) ने कहा कि लोग लंबे समय से पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों को बताने के बाद समस्या दूर नहीं की जा रही है। यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ जल संस्थान कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी।