रुड़की। कलियर में सप्ताह भर पहले गंगनहर में डूबे कक्षा नौ के छात्र का शव बरामद हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने छात्र के तीन दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि तीनों ने मारपीट कर उसे गंगनहर में धक्का दे दिया था।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा निवासी 17 वर्षीय कक्षा नौ का छात्र वंश पाल 31 दिसंबर को अपने तीन दोस्तों के साथ कलियर घूमने आया था। इसी दौरान वंश पाल संदिग्ध परिस्थितियों में गंगनहर में डूबकर लापता हो गया था। शनिवार को वंश पाल का शव रुड़की गंगनहर से बरामद हुआ था। छात्र वंश पाल के परिजनों ने उसके तीनों दोस्तों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके दोस्त उसे पार्टी करने के बहाने से घर से बुलाकर ले गए थे। आरोप है कि तीनों दोस्तों ने उसके साथ मारपीट कर गंगनहर में धक्का देकर उसकी हत्या की। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया परिजनों की तहरीर पर तीनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।