चमोली। चमोली जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें नर्सिंग कालेज गोपेश्वर के 56 छात्र-छात्राएं पाजीटिव मिले हैं। 8 छात्र छात्राओं के सैंपल अभी होने बाकी हैं। सीएमओ डाक्टर एसपी कुड़ियाल ने नर्सिंग कालेज का डाक्टरों के साथ निरीक्षण करने के बाद बताया कि कोरोना पॉजिटिव छात्रों के सैंपल रिपीट आये इसीलिए संशय बना रहा। बुधवार को सीएमओ डाक्टर एसपी कुडियाल ने नर्सिंग कालेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम आइसोलेट करने को कहा है। उन्होंने बताया कि 56 छात्र-छात्राओं में से 4 लोगों में अधिक सिम्टम्स मिले हैं। उन्हें बुखार,बदन दर्द और खांसी है। कहा कि सभी छात्राओं का ऑक्सीजन लेवल सामान्य है। जिनकी रैगुलर मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं प्राचार्य डा़ ममता कपराण ने बताया कि 173 छात्र-छात्राएं हैं। जिनमें कुछ छात्र-छात्राओं में कोरोना लक्षण दिखने पर एसीएमओ को सूचित किया गया था। जिसके बाद डाक्टरों की टीम द्वारा छात्रों का कोविड टेस्ट किया गया। 56 छात्र-छात्राएं पोजिटिव मिले हैं। नर्सिंग कालेज की प्राचार्य ममता कपरवाण ने कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा कंटेनमेन जोन घोषित किया गया है। कहा कि छात्र-छात्राओं को बूस्टर डोज भी लगाई गई है। वहीं तहसील प्रशासन के द्वारा पूर्ति विभाग को खाद्य सामग्री की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है। सीएमओ डाक्टर एसपी कुड़ियाल द्वारा नर्सिंग कालेज के निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा बीपी सिंह, एपीडेयोलाजी डा़ शैली यादव, खीम सिंह आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *