रुड़की। लक्सर के एक गांव की युवती की ससुराल खानपुर क्षेत्र के गांव में है। उसका एक बच्चा भी है। गुरुवार दोपहर में महिला ने गृह कलह के कारण घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। उसकी तबीयत खराब होते देख परिजनों ने उसे तुरंत लक्सर के अस्पताल में भर्ती कराया । अस्पताल प्रबंधन ने महिला का प्राथमिक उपचार शुरू करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची पर वह बोलने की स्थिति में नहीं थी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया। लक्सर नगर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। फिलहाल परिजन उसे लेकर जौलीग्रांट रवाना हो गए हैं।