देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार घट रही है, लेकिन मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। आज मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, आज कोरोना के 1840 नए मामले सामने आए हैं। इधर, 4383 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उत्तराखंड में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है। जो खतरे का संकेत है। एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, कैलाश अस्पताल में 1, एमएच देहरादून में 1, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 5,और सिनर्जी अस्पताल देहरादून में 1मरीज की मौत हुई है। वहीं, सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में 1, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1, विनय विशाल हेल्थकेयर रुड़की में 1,एमएच रुड़की में भी 1 मौत हुई है। जबकि, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है।