विकासनगर। आम आदमी पार्टी के विकासनगर सीट प्रत्याशी प्रवीण बंसल ने रसूलपुर, लक्ष्मणपुर और बिन्हार क्षेत्र में नुक्कड़ चुनावी सभाएं और जनसपंर्क किया। इस दौरान आप प्रत्याशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ही एक ऐसी सरकार होगी जो लोगों को रोजगार, स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा देगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान आप प्रत्याशी प्रवीण बंसल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की जनता को पांच गारंटी कार्ड जारी किये हैं। जिसमें सबसे पहली गारंटी तीन सौ यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। दूसरी गारंटी के तहत युवाओं को रोजगार दिया जायेगा। आप की सरकार बनने पर एक लाख युवाओं को सरकारी विभागों में रोजगार दिया जायेगा। जिनको रोजगार नहीं मिल पाया उनकों पांच हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इसके अलावा अट्ठारह साल से अधिक उम्र की युवतियों को एक हजार रुपये प्रति माह दिया जायेगा। आप प्रत्याशी बंसल ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जायेगा। अस्पतालों का आधुनिकीकरण कर सुविधाओं के साथ शिक्षक तैनात किये जायेंगे। सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को सुधारकर स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर अच्छी शिक्षा व्यवस्था की जायेगी।