क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। बारात जाने से एक दिन पहले ही युवक प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गाधारोणा निवासी युवक का रिश्ता झबरेड़ा क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती के साथ हुआ था। पांच फरवरी को युवक की बारात जानी थी। बताया गया है कि युवक का अपने गांव में ही अपनी ही जाति की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया है कि बारात जाने से एक दिन पहले शुक्रवार तड़के ही युवक अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी मिलने पर झबरेड़ा क्षेत्र निवासी युवती के परिजन भी गाधारोणा में पहुंच कर बिरादरी के लोगों के साथ वार्ता कर रहे हैं। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।