रुड़की। शुक्रवार देर शाम कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक उमेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गांव नगला चीना हरचंदपुर मार्ग पर एक मारुति वैन को आते देख पुलिस ने उसे रोका। जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस को देख दो लोग खेतों के रास्ते मौके से फरार होने में सफल रहे। जबकि चालक को पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान कार से छह पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह केवल कार चालक है। फरार आरोपियों के नाम मिंटू और नीटू बताए गए हैं। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विश्वास निवासी ग्राम हरजौली जट बताया। एसएसआई रफत अली ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है तथा मारुति वैन को सीज कर दिया गया है।