रुड़की। पिरान कलियर क्षेत्र के हक़ीमपुर तुर्रा गांव मे बिजली विभाग की टीम ने छापा मारकर चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है, पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर बिजली चोरी कर रहे है चार लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि विधुत विभाग के अवर अभियंता मुकेश कुमार की तहरीर पर हकीमपुर तुर्रा गांव मे एलटी लाइन पर कटिया डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी बिजली चोरी कर रहे रविन्द्र, रमेश सैनी, महावीर सैनी, प्रमोद कुमार के खिलाफ विधुत अधिनियम के अंतगर्त मुकदमा दर्ज किया गया है।