क्राइम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। भगवानपुर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की क्षेत्रवासियों से अपील की है उन्होंने भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के चुड़ियाला व बडेहडी बुजुर्ग सहित कई गांव में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अपने पक्ष में वोट डालने को कहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास केवल कांग्रेस सरकार ही कर सकती हैं उन्होंने क्षेत्रवासियों को कहा कि दूसरे व्यक्ति भी आपके बीच वोट मांगने आएंगे आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है कुछ राजनीतिक व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए पार्टियों को कपड़ों की तरह अदल बदल रहे हैं वह सिर्फ अपना विकास करने के लिए चुनावी मैदान में हैं न कि क्षेत्र का विकास उन्होंने कहा कि मैं आपके बीच लगातार 7 वर्षों से विधायक के पद पर रही हूं और आपके बीच रहकर आपके सुख दुख में चोबिसो घंटे खड़ी रही हूं और आगे भी खड़ी रहूंगी अगर मुझे अबकी बार जनता ने विधायक बनाया तो में क्षेत्र की बची हुई सभी समस्याओं को दूर करने का कार्य करूंगी।
