हल्द्वानी। बनभूलपुरा निवासी 25 वर्षीय आठ माह की गर्भवती महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी कोसर जहां पत्नी मो. युनुश ने सोमवार सुबह घर पर ही किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ गटक लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला आठ माह की गर्भवती भी थी। उसकी तीन अन्य छोटी बेटियां भी हैं। पंचनामा के दोरान एसआई विकास रावत ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में फिलहाल उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।