ऋषिकेश। गंगा की तेज धारा में एक साधु नहाते समय फिसल गया। मौके पर चीख पुकार मच गई। साधु के गंगा में बहने की सूचना पर जल पुलिसकर्मी गंगा में कूदे और बामुश्किल साधु को बाहर निकाला। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी जगत सिंह के मुताबिक घटना मंगलवार शाम पांच बजे की है। एक साधु बाबा जिसकी उम्र करीब 65 वर्ष है, त्रिवेणी घाट में स्नान कर रहा था। तभी गंगा की तेज धारा की चपेट में आकर उनका पैर फिसल गया। देखते ही देखते साधु गंगा में बहने लगा। घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवान विनोद सेमवाल और ज्ञान सिंह ने तुरंत रेस्क्यू के लिए गंगा में छलांग लगा दी। साधु को जल पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया। साधु बाबा की पहचान हरदेव के रूप में हुई है।