काशीपुर। रुद्रपुर में परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन कर अधिकारी ने घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। हालत गंभीर होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। रामनगर रोड स्थित सूरज मेडिकल वाली गली निवासी पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी जसवीर सिंह (50) पुत्र मंजूर सिंह परिवहन विभाग में परिवहन कर अधिकारी के रूप में रुद्रपुर में तैनात हैं। मंगलवार सुबह वह घर पर अपने कमरे में थे, जबकि उनकी पत्नी किचन में नाश्ता बना रही थी। इसी दौरान कमरे से गोली चलने की आवाज आयी। परिजन कमरे में दौड़े तो वहां जसवीर लहूलुहान पड़े थे। उनकी कनपटी पर गोली लगी थी और उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पास मे थी। परिजन आनन-फानन में उन्हें सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अत्यधिक खून बहने के कारण निजी अस्पताल से भी उन्हें दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन रक्तस्राव नहीं रुकने पर कुछ दूर जाकर वापस उन्हें काशीपुर के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉ. रवि सहोता ने बताया सिर में गोली लगने के कारण अधिक खून बहने की वजह से जसवीर की हालत गंभीर है। वही नजदीकी पुलिस भी गोली लगने की छानबीन में जुटी है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *