पिथौरागढ़। कोतवाली पुलिस ने झूठी सूचना देने पर एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजेटी निवासी गजेंद्र प्रसाद ने 112 पर कॉल कर सूचना दी कि नगर पालिका तिराहे में तैनात होमगार्ड जवान नशे में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने होमगार्ड को कोतवाली बुलाया, लेकिन होमगार्ड जवान सही सलामत मिला। बाद में पुलिस ने शिकायकर्ता को भी कोतवाली बुलाया और जिला अस्पताल में दोनों का मेडिकल परीक्षण किया। जांच के दौरान होमगार्ड जवान में नशे की पुष्टि नहीं हुई बल्कि शिकायतकर्ता गजेंद्र शराब के नशे में मिला। शिकायत कर्ता पर पुलिस ने झूठी सूचना देने के मामले में कार्रवाई की है।