चमोली। मंगलवार को चली तेज हवा ने लंगासू में बदरीनाथ हाईवे के पास एक पुराना आम का पेड़ टूटकर धराशायी हो गया। इस दौरान पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया ,कर्णप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी। इस दौरान तेज हवा से बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू के प्राइमरी स्कूल के पास बरसों पुराना आम का पेड़ जमीदोंज हो गया। पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे उत्तरों (लंगासू) निवासी गिरीश डिमरी(58 वर्ष) पुत्र स्व. जयंती प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल पुत्र दशमू लाल घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि अनिल सहित दो बच्चों को प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर प्राथमिक जांच के लिए अस्पताल लाया है। तहसीलदार देव ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। वही लगभग एक घंटे हाईवे बंद रहा लंगासू में विशाल आम का पेड़ टूटने से यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हाईवे पर करीब एक घंटे जाम लगा रहा। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव और एनएचआईडीसीएल के अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि मशीनों और एसडीआरएफ की मदद से पेड़ को हटाया जा रहा है। करीब एक घंटे बाद शाम तक हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया गया।