ऋषिकेश। टिहरी जनपद के कप्तान नवनीत भुल्लर ने तपोवन में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य पहलुओं पर चर्चा भी की। इसबीच व्यापारियों ने ट्रैफिक जाम, पार्किंग और नशे की प्रवृत्ति के मामले भी उठाया। कप्तान ने बताया कि वीकेंड पर मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। शुक्रवार को टिहरी जनपद के कप्तान नवनीत भुल्लर तपोवन पहुंचे। इस दौरान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस तैयारियां और व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याए भी सुनीं। कप्तान भुल्लर ने बताया कि वीकेंड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। होटल, कैंप कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन होगा। तपोवन तिराहे से लक्ष्मणझूला चौक तक वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करवाया जाए। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। तपोवन और साईंघाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश पुलिस को दिए। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने पर जोर दिया। इस दौरान पुलिस कप्तान ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। मौके पर थाना सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र चमोली, सीओ ऑपरेशन अस्मिता ममगाईं, निरीक्षक रितेश साह, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी, तपोवन चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी, लेखराज भंडारी, रवि भंडारी, मनीष कैंतुरा, कविता कंडवाल, किरन आदि मौजूद रहे।