रुड़की। खानपुर के पास हरिद्वार-पुरकाजी नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट के चलते दल्लावाला के युवक की मौत हो गई थी।
दल्लावाला के धनसराम का बेटा पोपिन ( 25) अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर बेचने के लिए लक्सर शुगर मिल के गेट कांटे पर ला रहा था। गोवर्धनपुर के पास अज्ञात लोगों ने उसका ट्रैक्टर रुकवाया और पोपिन को नीचे उतारकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। देहरादून के एक हॉस्पिटल में पांच मई की रात पोपिन की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने पोपिन का शव खानपुर के पास हरिद्वार-पुरकाजी नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया था।
पुलिस ने हाइवे जाम करने के मामले में दल्लावाला के मनोज कुमार, ललित कुमार, अंकित, सुनील, अमित कुमार तथा 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष रतूड़ी ने बताया कि हाइवे जाम करने के मामले की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
