उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। हल्द्वानी और देहरादून में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। हल्द्वानी और देहरादून में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार ने बताया कि 23 विषयों की 107 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। दोनों केंद्रों पर 671 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 515 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 166 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रो. कुमार ने बताया कि जल्द विवि की वेबसाइट में प्रनपत्रों की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन लिए जाएंगे। उसके बाद ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद क्वालीफाई अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट से प्रवेश होंगे। इधर, कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने देहरादून केंद्र का निरीक्षण किया। वहीं कुलसचिव प्रो. पीडी पंत ने एमबीपीजी कॉलेज में बने केंद्र का मुआयना किया।
