विकासनगर। सेलाकुई निवासी रक्षिता गौड़ का इंडियन यूथ एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय जनता ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि करार दिया है। डीबीएस कॉलेज में बीएससी की छात्रा रक्षिता अमृतसर में चार से छह जून तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इससे पूर्व उन्हें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र किक बॉक्सिंग कोच होने का गौरव हासिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि हर लड़की को मार्शल आर्ट सीखना चाहिए, जिससे आत्मरक्षा के साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उनके चयन पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, वाको इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उत्तराखंड किक बॉक्सिंग के अध्यक्ष दीपक पांडे, कोच जसवंत सिंह समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *