क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर एक युवक ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से संचालित साइट पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का वीडियो पोस्ट कर दिया। पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में इंस्पेक्टर राजीव रौथाण की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कहा गया है कि हरिद्वार की साइबर क्राइम ब्रांच से उन्हें एक पत्र भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से संचालित साइट पर आपत्तिजनक अश्लील सामग्री का वीडियो शेयर किया गया है। इस मामले में प्राथमिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडेट निवासी एक युवक का नाम सामने आया है। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम नितिन निवासी ग्राम मुंडेट कोतवाली मंगलौर है। मामले की जांच भगवानपुर के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह कर रहे हैं।