क्राइम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। कॉल सेंटर में घुसकर अभद्रता करने के आरोपी पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि घटना बुधवार तड़के की है। आईटी पार्क स्थित एक कॉल सेंटर में विक्रम नाम का व्यक्ति घुस आया। आरोपी ने वहां महिलाओं और अन्य स्टॉफ के साथ अभद्रता की। आरोप है कि वह नशे में था। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे थाने से नोटिस भेजा गया हैं।