चम्पावत। बारिश से कई इलाकों की बिजली व्यवस्था बाधित चल रही है। इससे यहां के लोगों की रात अंधेरे में कट रही है। कई स्थानों पर लाइनों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की वजह से जिले के कई गांवों की बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है। कई स्थानों में पेड़ गिरने से बिजली लाइन बुरी तरह से टूट गई है। इस वजह से ललुवापानी, चल्थी, घाट, मंच और डांडा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भंग हो गई है। बिजली नहीं होने से हजारों की आबादी की रात अंधेरे में कट रही है। इधर तामली, चामी, नकचुला, नाग, बचकोट, पोलप, रायल, सिमिया, उरी कारी, आमनीऔर बरकुम में चार दिन से बिजली नही है। ग्रामीण भावना जोशी, सरिता देवी, पुष्कर सिंह, मधु सिंह, मनोज जोशी, चंचल सिंह, शैलेष, गणेश, रघुवर, केदार, ज्ञानी राम व जोशी ने बिजली व्यवस्था सुचारु करने की मांग की है।