क्राइम स्टोरी न्यूज़ चम्पावत। शारदा नदी किनारे अवैध रूप से रेता ढोते हुए हल्द्वानी क्यूआरडी टीम ने एक ट्रैक्टर वाहन को पकड़ा है। जिसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। वन विभाग अब वाहन पर चालानी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। हल्द्वानी डिविजन की क्यूआरडी टीम गश्त पर थी। इस दौरान मनिहारगोठ के पास शारदा नदी से एक ट्रैक्टर संख्या यूके 03, 1437 को टीम ने अवैध तरीके से रेता ढोते मौके से पकड़ लिया। टीम के पहुंचने से पहले ही चालक मौके से फरार हो गया। टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है। रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्रैक्टर वाहन को सीज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।