हल्द्वानी। काशीपुर के ग्राम भरतपुर में गुरप्रीत कौर की मौत के मामले में मंगलवार को महिला एकता मंच ने भगत सिंह चौक पर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें गुरप्रीत कौर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने और आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। इस दौरान कौशल्या, सरस्वती जोशी, नीमा, पुष्पा जोशी, चन्द्रा, ज्योति ग्रेवाल, जीपी ध्यानी, ललित उप्रेती, मनमोहन अग्रवाल, मदन मेहता आदि मौजूद रहे।