रुद्रपुर। सीडीओ विशाल मिश्रा ने मनरेगा, विधायक निधि तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम के तहत संचालित विकास कार्यों की विकास भवन सभागार में समीक्षा की। सीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि कार्य में लगे मजदूरों को भुगतान करने के लिए यथासमय एफटीओ जारी करें। उन्होंने कहा कि भुगतान में विलम्ब होने पर संबंधितों की जिम्मेदारी निर्धारित कर प्रतिपूर्ति की धनराशि वसूल करें। सीडीओ ने मनरेगा के तहत कार्यों के क्रियान्वयन से पूर्व कार्यों का त्रिस्तरीय पंचायतों से अनुमोदन कराने, कार्य प्रारम्भ से पूर्व, कार्य के मध्य और कार्य पूर्ण होने का फोटोग्राफ सम्बन्धित कार्य आवश्यक रूप से चस्पा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कार्य शुरू से पूर्व, कार्य के मध्य एवं कार्य पूर्ण होने पर कार्य की जीओ टैगिंग जरूर करें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मनरेगा के अन्तर्गत श्रम तथा सामग्री में 60-40 का रेस्यू रखने के निर्देश भी दिये।