क्राइम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निकाय के नौ नवंबर को अस्तित्व में आए सौ वर्ष पूरे होंगे। नगर निगम प्रशासन शताब्दी वर्ष समारोह को धूमधाम से मनाएगा। इस दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। समूचे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम के नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए अधीनस्थों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गोयल ने बताया कि शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के प्रत्येक ऐतिहासिक स्मारक, चौक, तिराहों को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। यही नहीं शताब्दी वर्ष को एतिहासिक बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं की जाएगी, इनमें नगर क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि बैठक में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की गई। अधीनस्थों को 9 नवंबर से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, सहायक अभियंता दिनेश उनियाल, अवर अभियंता तरुण लखेड़ा, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे
