काशीपुर। कंपनी से केमिकल लेकर निकला एक ट्रक लापता हो गया। लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर ने गाड़ी ब्रोकर पर तय जगह पर समय से माल न पहुंचाने व माल के बारे में पूछने पर कोई जवाब न देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवास विकास स्थित शैलसुता लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर शिवशंकर शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें कहा कि उन्होंने रुद्रपुर स्थित नेहा रोड लाइंस के ब्रोकर फरमान से गाड़ी आईजीएल स्पेशलिटी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड काशीपुर से आरएच डाई कैम कानपुर के लिए बुक की थी। चालक राजीव माल लेकर 26 अक्तूबर को निकला था, जो अभी तक कानपुर नहीं पहुंचा है। कहा कि गाड़ी समय पर न पहुंचने पर जब उन्होंने फरमान से माल के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। और चालक का नंबर देने से भी इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।