कर्णप्रयाग। आदिबदरी-सिलपाटा मार्ग पर सुगड़ गांव के पास शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में प्रधानाचार्य समेत दो की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को सीएचसी कर्णप्रयाग पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी नैनवाल ने बताया कि जीआईसी सिलपाटा के प्रधानाचार्य अपने दो शिक्षकों के साथ तीन दिन के अवकाश पर घर जाने के लिए आदिबदरी की तरफ आ रहे थे तो सुगड़ गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन चला रहे सिलपाटा के प्रधानाचार्य उमेदसिंह नेगी (45) निवासी विकासनगर (देहरादून) व शिक्षक हिमांशु मेंदोला (45) निवासी गढ़ीकैंट (देहरादून) की मौके पर मौत हो गई। तीसरे शिक्षक हल्द्वानी निवासी ललित बिष्ट (36) बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें 108 की मदद से इलाज के लिए सीएचसी कर्णप्रयाग भेजा गया। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है। कानूनगो दुर्गाप्रसाद कपरवांण व थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल की उपस्थिति में शवों को पीएम के लिए कर्णप्रयाग भेजा गया हैं।